हाजीपुर. पंचायत उप निर्वाचन 2025 के तहत बुधवार को जिले के आठ प्रखंडों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. इस दौरान कही भी किसी प्रकार के हंगामे की सूचना नहीं मिली. चुनाव को लेकर प्रशासन सख्त रहा. डीएम वर्षा सिंह और एसपी ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में प्रशासन के कई वरीय पदाधिकारी लगातार भ्रमणशील रहे. डीएम- एसपी ने इस दौरान कई प्रखडों के मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया. जिले में आठ प्रखण्डों के कुल 211 मतदान केंद्रों पर कुल 24 पदों पर चुनाव हुए. इस दौरान कुल 44.97 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें 47.33 प्रतिशत महिलाओं ने और 42.90 प्रतिशत मतदान पुरुष मतदाताओं ने किया. इस संबंध में बताया गया है कि जिले हाजीपुर, लालगंज, बिदुपुर, महुआ, राजापाकर, महनार, सहदेई बुजुर्ग एवं देसरी प्रखंड में उप चुनाव हुए. लालगंज प्रखंड में जिला परिषद क्षेत्र संख्या-05, राजापाकर में ग्राम पंचायत लगुंराव विलन्दपुर तथा महुआ के गौसपुर चकमजाहिद में मुखिया की रिक्ति के विरुद्ध उप निर्वाचन हुआ. जबकि सभी प्रखंडों में त्रिस्तरीय पंचायती राज के रिक्त पद पर निर्वाचन हुआ, इस दौरान डीएम वर्षा सिंह ने अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करते हुए ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील की थी..आठ प्रखण्डों के कुल 211 मतदान केंद्रों पर कुल 24 पदों पर चुनाव हुए. इसमें लगभग 11 सौ मतदान कर्मियों को लगाया गया है और 76 पीसीसीपी लगाए गए थे. डीएम वर्षा सिंह एवं एसपी ललित मोहन शर्मा द्वारा लालगंज प्रखण्ड के अवध बिहारी महाविद्यालय में अवस्थित ईवीएम संग्रहण केंद्र का संयुक्त निरीक्षण किया गया. जिसमें जिलास्तरीय सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद थे. बुधवार को हुए मतदान में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं का उत्साह ज्यादा दिखाई दिया. मतदान प्रतिशत में भी महिलाओं ने पुरुषों को पीछा छोड़ते हुए पुरुषों द्वारा किए गए गए 42.90 प्रतिशत की अपेक्षा महिलाओं ने 47.33 प्रतिशत मतदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है