महुआ. महुआ प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य तथा वार्ड-तीन सदस्यों के लिए हो रहे उपचुनाव को लेकर 45 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. आज सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. मालूम हो कि क्षेत्र के गौसपुर चकमजाहिद पंचायत में मुखिया पद के लिए, हसनपुर ओस्ती पंचायत में सरपंच, समसपुरा में पंचायत समिति सदस्य तथा एक वार्ड सदस्य के साथ ही रामपुर चंद्रभान उर्फ डगरु तथा रुसुलपुर मोबारक में एक- एक वार्ड सदस्य पद के लिए उप चुनाव हो रहा है. 11 जुलाई को वैशाली विद्यालय परिसर में मतगणना होगी. मतदान तथा मतगणना की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है