महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के मधौल गांव में एक किराना दुकान का एस्बेस्टस तोड़कर अज्ञात लोगों ने 50 हजार रुपये नकद के साथ लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की. जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी बैजू चौधरी के दुकान से शुक्रवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने एस्बेस्टस तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. दुकान में हुई चोरी की घटना की जानकारी दुकानदार तथा आसपास के ग्रामीणों को शनिवार की सुबह मिली. जब देखा कि एस्बेस्टस टूटा पड़ा है और दुकान में रखे गये सामान भी इधर-उधर बिखरे पड़े हैं. इसकी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है. उधर ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ी चोरी की घटनाओं पर आक्रोश जाहिर करते हुए पूर्व जिला पार्षद अशोक कुमार अकेला, पैक्स अध्यक्ष बैद्यनाथ राय, मुखिया जवाहर राय, गणेश राय, अश्वनी कुमार के साथ अन्य लोगों ने पुलिस गश्ती तेज करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है