महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के महुआ मुकुंदपुर गांव के एक बैंक में पैसा जमा करने गये युवक से बाइक सवार ठगों ने 50 हजार रुपये की ठगी कर ली और भाग निकले. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर थाना क्षेत्र के मानपुरा निवासी विक्की कुमार 50 हजार रुपये अपने बैंक खाता में जमा करने के लिए महुआ मुकुंदपुर स्थित इंडियन बैंक में गया था. बैंक के बाहर एक बाइक पर सवार दो ठगों को जैसे ही पता चला कि युवक के पास पैसे हैं, उसे अपने पास बुलाकर कहा कि मेरे पास दो लाख रुपये का बंडल है, इसे पकड़ो़ इसी दौरान दूसरे ठग ने युवक के पास से 50 हजार रुपये की गड्डी झपट ली और भाग निकला. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है