हाजीपुर. विशेष गहन-पुनरीक्षण अभियान के तहत विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ डीएम ने बैठक की. अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में उन्होंने 25 जून से 25 जुलाई तक गणना प्रपत्र भरवाने, संग्रहण किए जाने व अपलोड की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की. आयोग के द्वारा समय -समय पर जारी किए जा रहे दिशा-निर्देशों को राजनैतिक दलों के साथ विस्तारपूर्वक साझा किया गया. मालूम हो कि जिला के सभी विधान सभावार गणना प्रपत्र (इन्यूमरेशन पत्र) भरवा कर संग्रहित कर अपलोडिंग कार्य तेज गति से चल रहा है. वर्तमान में वैशाली जिला के 90.10 प्रतिशत गणना प्रपत्र का अपलोड व 91 प्रतिशत गणना प्रपत्र का संग्रहण किया जा चुका है. मृतक, स्थाई रूप से स्थानांतरित, दोहरी प्रविष्टि, मिसिंग निर्वाचकों की गहन जांच करते हुए शेष मतदाताओ के इन्यूमरेशन फार्म अपलोड की प्रकिया जारी है.बैठक में डीएम ने बताया कि सभी प्रखंडों में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के द्वारा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक की गई है. बीएलओ, बीएलए के साथ बैठक की गई है. सभी को यह बताया गया कि निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों एवं बीएलओ के द्वारा निर्वाचकों के 2003 की निर्वाचक सूची से मैपिंग का कार्य किया जा रहा है.
बैठक में उपस्थित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के द्वारा यह बताया गया कि सभी निर्वाचकों को प्राप्ति के रूप में दूसरी प्रति उपलब्ध कराई जा रही है. गणना पंजी पर निर्वाचकों के हस्ताक्षर प्राप्त किए जा रहे हैं. जिन लोगों के दस्तावेज शेष हैं, उन्हें बीएलओ के माध्यम से प्राप्त कर लिया जाएगा. अधिकांश निर्वाचकों के नाम 2003 की निर्वाचक सूची से अथवा उनके डिसेंडेंट के रूप में चिन्हित हो रहे हैं.राजनीतिक दलों से किया सत्यापन का अनुरोध
डीएम ने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को वैसे सभी निर्वाचक, जिनके द्वारा अभी तक इन्यूमरेशन फॉर्म अभी तक नहीं भरे गए हैं, उनकी सूची की प्रति (प्रिंट व सीडी) उपलब्ध कराते हुए राजनैतिक दलों से भी उनके सत्यापन का अनुरोध किया. ज्ञात हो कि एक अगस्त से एक सितंबर से प्रारूप सूची पर दावा या आपत्ति किया जा सकेगा.बैठक में सभी प्रखंडों में आहूत बीएलओ, बीएलए की बैठक, सभी मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों से प्राप्त बीएलए संबंधी अद्यतन प्रतिवेदन आदि पर भी विमर्श किया गया. मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को यह भी बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेश के आलोक में जिला के तीनों अनुमंडल कार्यालय परिसर में ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन की स्थापना की गई है, जहां कोई भी नागरिक जाकर ईवीएम के माध्यम से वोट देने की प्रकिया की जानकारी ले सकते हैं.
पुनरीक्षण को लेकर लगातार किया जा रहा भ्रमण
विशेष गहन-पुनरीक्षण अभियान को लेकर डीएम द्वारा लगातार क्षेत्र व सुदूरवर्ती क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भ्रमण किया जा रहा है. इसके साथ ही डीएम के निदेश में विधान सभावार सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी बीएलओ व अधिकारी, कर्मी के द्वारा क्षेत्र भ्रमण एवं निरीक्षण कर गणना प्रपत्र भरवाने, संग्रहण, अपलोड कार्य किए जा रहे है. बैठक के दौरान सभी उपस्थित राजनैतिक दल से बीएलए -1 एवं बीएलए – 2 को बनाने की अपील की गई.डीएम ने विशेष गहन-पुनरीक्षण अभियान की शत प्रतिशत सफलता हेतु सभी उपस्थित दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया. बैठक में विभिन्न मान्यताप्राप्त राजनैतिक दल के प्रतिनिधिमंडल, डीडीसी, सभी विधान सभावार निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर, अनुमंडल पदाधिकारी महुआ, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है