23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. ब्लैक स्पॉट वाले एक दर्जन जगहें चिह्नित, लगाये जायेंगे साइन बोर्ड

जिले में ब्लैक स्पॉट सुधार कार्यक्रम के तहत जिला सड़क सुरक्षा समिति के सुझावों का इस्तेमाल कर दुर्घटनाओं और उनमें होने वाली मौतों की संख्या खत्म करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है

हाजीपुर. जिले में ब्लैक स्पॉट सुधार कार्यक्रम के तहत जिला सड़क सुरक्षा समिति के सुझावों का इस्तेमाल कर दुर्घटनाओं और उनमें होने वाली मौतों की संख्या खत्म करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही सड़क स्वामित्व वाली एजेंसियों के साथ मिलकर ब्लैक स्पॉट सुधार को प्राथमिकता देने की दिशा में डीएम वर्षा सिंह के निर्देशानुसार डीटीओ द्वारा इसके उपायों पर काम किया जा रहा है. इसके साथ ही, जिला में विभिन्न विभागों द्वारा करीब एक दर्जन ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गए हैं, जहां पर जेब्रा क्राॅसिंग, साइन बोर्ड लगाने के साथ- साथ सड़कों के अंधे मोड़ सही किए जाएंगे. इसका उद्देश्य सड़क हादसों को शून्य करना है.दरअसल, जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटना को देखते हुए जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की अध्यक्ष सह डीएम के निर्देशानुसार डीटीओ धीरेन्द्र कुमार ने हाजीपुर- जन्दाहा मार्ग में हुई कई दुर्घटना स्थलों का निरीक्षण किया. इस मार्ग पर पासवान चौक, नाइपर, हिलालपुर चौक, रामदेव सिंह प्रा. आइटीआई, रहिमापुर, सलेमपुर मार्ग, इस्माईलपुर, चकसिकन्दर बाजार, गाजीपुर चौक, अधराबड़ चौक, कजरी आदि विभिन्न दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर इन्होंने दुर्घटना हाेने की मुख्य वजह स्थानीय ग्रामीणों से जानने का प्रयास किया. इसके साथ ही दुर्घटना रोकथाम हेतु साइनेज एवं ब्लैक स्पॉट जगह में सुधार के संदर्भ में स्थानीय लोगों से फीडबैक लिया. इस दौरान डीटीओ ने बताया कि जिले में जहां-जहां दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है और पूर्व में कई हादसे हुए हैं, ऐसे ब्लैक स्पॉट का चिह्नांकन करने का कार्य चल रहा है. बहुत जल्द ही ऐसे दुर्घटनाजन्य स्थानों पर जल्द संकेतक बोर्ड लगाए जाएंगे. गत माह पूर्व जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम ने डिवाईडर, गति अवरोधक, यातायात संकेतक, चौक-चौराहों में प्रकाश व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिया था. इसके अलावा सभी एनएच-एसएच आदि मार्गो पर जेब्रा क्राॅसिंग, साइन बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए थे. इसे लेकर डीटीओ धीरेन्द्र कुमार हाजीपुर महुआ मुख्य मार्ग, हाजीपुर जन्दाहा मार्ग और हाजीपुर-लालगंज मार्गों पर दुघर्टना संभावित क्षेत्रों की पहचान कर उक्त जगहों पर ब्रेकर, जेब्रा क्रॉसिंग, साइन बोर्ड आदि व्यवस्था करने की दिशा में पहल तेज किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel