हाजीपुर.पूर्व मध्य रेल के छपरा ग्रामीण-सोनपुर-हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बछवाड़ा तथा बरौनी-कटिहार खंड में तीसरी और चौथी लाइन के निर्माण की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृत विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने का कार्य प्रथम चरण में लगभग 311 किलोमीटर लंबे खंड के लिए पूरा कर लिया गया है. इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी है. उन्होंने बताया कि हाजीपुर मुख्यालय में महाप्रबंधक और विभिन्न विभागों के अध्यक्षों द्वारा इस डीपीआर की गहन समीक्षा की गयी, जिसमें कई अहम सुझाव सामने आये. अब यह विस्तृत रिपोर्ट शीघ्र ही रेलवे बोर्ड को स्वीकृति के लिए भेजी जायेगी. अनुमानित लागत लगभग 8600 करोड़ रुपये होगी. यह प्रस्तावित खंड भारतीय रेलवे के उच्च घनत्व नेटवर्क मार्ग पर स्थित है, जो दिल्ली से गुवाहाटी को जोड़ता है. यह खंड पूर्वोत्तर भारत को राष्ट्रीय राजधानी से जोड़ने के कारण अति व्यस्त मार्ग माना जाता है. यहां मालगाड़ियों और यात्री ट्रेनों की अत्यधिक आवाजाही रहती है, जिससे लाइन पर दबाव बढ़ा है. इसी कारण इस मार्ग में तीसरी और चौथी लाइन की आवश्यकता महसूस की जा रही है. लाइन विस्तार से पहले चरण में कटिहार, भागलपुर, खगड़िया, बेगूसराय, समस्तीपुर, वैशाली और सारण जिलों को जोड़ा जायेगा. इनमें कटिहार में 41.25 किमी, भागलपुर में 40.10 किमी, खगड़िया में 49.80 किमी, बेगूसराय में 70.15 किमी, समस्तीपुर में 15.00 किमी, वैशाली में 38.10 किमी और सारण में 56.39 किमी लाइन विस्तार होगा. इस परियोजना में कुरसेला के पास कोसी नदी और हाजीपुर के समीप गंडक नदी पर दो नये बड़े रेलवे पुलों का निर्माण किया जायेगा. इसके अतिरिक्त 21 बड़े और 82 छोटे पुलों का भी निर्माण प्रस्तावित है. दूसरे चरण में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-बछवाड़ा खंड के लिए डीपीआर तैयार की जायेगी. वहीं, बछवाड़ा-बरौनी खंड में तीसरी और चौथी लाइन का कार्य पहले से स्वीकृत है और तेजी से प्रगति पर है.
कुल 21 बड़े और 82 छोटे पुलों के निर्माण की योजना
इस कार्य के अंतर्गत कुरसेला के निकट कोसी नदी पर तथा हाजीपुर के समीप गंडक नदी पर नया रेलवे पुल बनाया जायेगा. इसके अतिरिक्त कुल 21 बड़े और 82 छोटे पुल भी बनाये जायेंगे. दूसरे चरण में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर-बछवाड़ा रेलखंड में तीसरी और चौथी लाइन के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट भेजी जायेगी. बछवाड़ा-बरौनी खंड में तीसरी और चौथी लाइन का कार्य पहले से ही स्वीकृत है और यह कार्य प्रगति पर है. दूसरे चरण में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-बछवाड़ा रेलखंड में तीसरी और चौथी लाइन के लिए डीपीआर भेजी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है