हाजीपुर. बिदुपुर थाने की पुलिस एवं एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए समस्तीपुर में बैंक ऑफ महाराष्ट्र में हुई लूट और अन्य कांडों में हत्या के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित विश्वजीत कुमार बिदुपुर थाना क्षेत्र के मथुरा गांव का रहने वाला है. वैशाली पुलिस ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि बीते 10 मई को विश्वजीत कुमार ने बिदुपुर थाना क्षेत्र निवासी प्रेम प्रकाश पर गोली चलायी थी. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. वहीं 7 मई को बैंक ऑफ महाराष्ट्र के समस्तीपुर शाखा से 15 लाख रुपये नकद और 4.5 करोड़ रुपये के सोने की हुई लूट की घटना में शामिल था. पकड़े गये के आरोपित के खिलाफ वैशाली, समस्तीपुर सहित अन्य जिलों में आपराधिक मामले दर्ज है. पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी. पकड़े गये आरोपी विश्वजीत कुमार को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. जहां पूछताछ के बाद न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है