महुआ. महुआ थाना क्षेत्र की सिंघाड़ा उत्तरी पंचायत में एक तेज रफ्तार शराब लदी कार सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गयी. इस घटना में कार चालक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना शुक्रवार की देर रात की बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही महुआ पुलिस पहुंच गई. हालांकि जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तब तक परिजनों ने शव को आनन फानन में उठाकर गांव में ही नदी किनारे अंतिम संस्कार कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पंचायत का एक 22 वर्षीय युवक शिवम कुमार शुक्रवार की रात्रि ऑल्टो कार से जा रहा था. आरोप है कि कार में चार कार्टन शराब थी, जिसे वह किसी छोटे धंधेबाज को शराब देने जा रहा था. घर से कुछ ही दूरी पर सड़क किनारे गड्ढा खोदा गया था, जिसमें पानी भरा था, इसी गड्ढे में कार अनियंत्रित होकर पलट गई. आसपास के लोगों तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे, जिन्होंने उसे पानी से निकाला, लेकिन तब तक युवक की डूबने से मौत हो गई थी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. चर्चा है कि युवक के परिजनों ने केस से बचने के लिए आनन-फानन में शव को उठाकर गांव में ही वाया नदी के तट पर अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं, घटना की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और कार को जब्त कर थाने ले गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि शराब लदी कार जब्त की गयी है. जबकि शव गायब कर दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है