बिदुपुर. बिदुपुर के दाउदनगर में ग्रामीणों ने एक युवक को चोरी के सामान के साथ पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी. गिरफ्तार आरोपित की पहचान मनोज कुमार दाउद नगर बागोलिया गाछी के रूप में हुई. मालूम हो कि गांव के निशांत कुमार के घर में बीते 22 जुलाई की रात चोरी की घटना हुई थी. जिसमें चोरों ने नगदी और कागजात से भरा बैग, तार, बर्तन आदि चोरी कर लिया था. सुबह जब घर वाले को चोरी की घटना के बारे में जानकारी हुई तो घर में लगे सीसीटीवी फुटेज से चोर की पहचान की गई और आरोपित को कुछ चोरी के सामान के साथ पकड़ लिया गया. आरोपित को पकड़ कर लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित को जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है