24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. नशा सिर्फ शरीर को ही नुकसान नहीं पहुंचाता, बल्कि इससे परिवार भी होता है प्रभावित : डॉ शोभा

हाजीपुर स्थित देवचंद महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना तथा एकता ग्राम सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर शपथ ग्रहण एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

हाजीपुर.

हाजीपुर स्थित देवचंद महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना तथा एकता ग्राम सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर शपथ ग्रहण एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के प्रति सचेत करना और स्वस्थ व नशामुक्त समाज के निर्माण में योगदान देना था.

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की दर्शनशास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ शोभा रानी ने करते हुए कहा की नशा केवल शरीर को नुकसान नहीं पहुंचाता है, बल्कि व्यक्ति के भविष्य, परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है. हमें एकजुट होकर इस सामाजिक बुराई के खिलाफ संघर्ष करना होगा. एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रकाश कुमार ने छात्रों को नशा विरोधी सामूहिक शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहकर देश निर्माण की दिशा में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए. नशा सामाजिक बुराई है, इससे दूर रहकर ही हम एक स्वस्थ और समृद्ध राष्ट्र की कल्पना कर सकते हैं.

बच्चे व युवा बढ़ रहे मौत की ओर

एकता ग्राम सेवा संस्थान के सचिव मुकेश कुमार ने बताया कि सूखा नशा तथा नशीली दवाओं का सेवन करने वाले बच्चे एवं युवा मौत की ओर बढ़ रहे हैं. नशे की चपेट में आकर ज्यादातर छात्र एवं नौजवानों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है. परियोजना पदाधिकारी भूपेन कुमार राय ने कहा कि नशा मुक्त जीवन जीने के लिए परिवार एवं दोस्तों का सहयोग सबसे महत्वपूर्ण है. नशा मुक्त समाज न केवल स्वस्थ बल्कि सशक्त भी बनता है. हमें इस दिशा में जागरूकता फैलाने और एकजुट होकर काम करने की जरूरत है ताकि नशे को जड़ से खत्म किया जा सके. धन्यवाद ज्ञापन डॉ अजीत कुमार सिंह ने दिया एकता ग्राम सेवा संस्थान की काउंसलर अनिता गुप्ता, पीयर एजुकेटर राजीव कुमार, मुकेश कुमार समेत महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण, कर्मचारी और छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel