महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के कन्हौली सिंहपुर गांव के समीप मंगलवार को महुआ-हाजीपुर मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन की ठोकर से एक अधेड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि, उनका पोता गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान कन्हौली धनराज पंचायत के विशनपुर बेझा निवासी मेघन राम के 55 वर्षीय पुत्र मिश्री राम के रूप में हुई. वहीं, घायल की पहचान 12 वर्षीय सन्नी कुमार के रूप में हुई है़. स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.
लोगों ने जाम की सड़क
घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गये और शव रखकर हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग को सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम खाली कराया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया.
तीन घंटे के बाद यातायात व्यवस्था हुई सुचारू
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे मिश्री राम अपने पौत्र के साथ घर से पानापुर चौक पर किसी काम से साइकिल से जा रहे थे. इसी दौरान सिंहपुर गांव के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन चालक साइकिल में ठोकर मारकर भाग निकला. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ ही घटनास्थल पर महुआ-हाजीपुर मुख्य मार्ग को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई. जाम का असर महुआ बाजार पर भी पड़ने लगा, जिसके बाद सूचना पर दल बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने स्थानीय मुखिया मुन्नी देवी, पैक्स अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, उदय साह, चंदन पासवान आदि के सहयोग से आक्रोशित लोगों को समझाकर मामले शांत कराया. आवश्यक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. लगभग तीन घंटे के बाद यातायात सुचारू रूप से प्रारंभ हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है