राघोपुर. थाना क्षेत्र की चांदपुरा पंचायत के हैबतपुर गांव में हरवे हथियार से लैस होकर बुधवार की सुबह घर तोड़ने का आरोप एक महिला ने लगाया है. महिला ने इसकी लिखित शिकायत राघोपुर थाने में करायी है. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर महिला से घटना के संबंध में जानकारी ली एवं हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. मामले में पीड़ित महिला ने राघोपुर थाना में अर्जुन राय सहित 21 लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है. जानकारी के अनुसार हैबतपुर में पीड़िता द्वारा घर बनावाया जा रहा था. इस संंबंध में पीड़िता सुमित्रा देवी ने बताया कि मंगलवार रात्रि हमलोग घर में सोये हुए थे. उसी दौरान आरोपित अन्य लोगों के साथ रात मे बंदूक और रायफल, खन्ती लेकर आया और घर का दीवार तोड़ दिया. उसने बताया की इस दौरान आरोपितों ने हमलोगों के साथ बदसलूकी की. घर में रखा सामान फेंक दिया और बक्सा में रखे डेढ़ लाख रुपये व गहना ले लिया. इस संबंध में राघोपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद है. कब्जे को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. आवेदन मिला है. जांच कर मामले में कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है