हाजीपुर. जिले को 263.25 मीट्रिक टन यूरिया उर्वरक का आवंटन प्राप्त हुआ है. जिला के सभी 16 प्रखंडों में 78 हजार 945.06 हेक्टेयर फसल आच्छादन में 263.25 मीट्रिक टन यूरिया का आवंटन किया गया. आवंटिक यूरिया की मात्रा एवं वितरण सत्यापन के लिए प्रखंड स्तर पर पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया है. इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि भगवानपुर के लिए 19.25 मीट्रिक टन, बिदुपुर के लिए 16 , चेहराकला के लिए 10, देसरी के लिए 6, गौरौल के लिए 10, हाजीपुर के लिए 16 ,जन्दाहा के लिए 18, लालगंज के लिए 19, महनार के लिए 13.50, महुआ के लिए 22 ,पटेढ़ी बेलसर के लिए 11,पातेपुर के लिए 37, राघोपुर के लिए 26, राजापाकर के लिए 12 ,सहदेई बुजुर्ग के लिए 8 एवं वैशाली के लिए 19.50 मीट्रिक टन यूरिया उर्वरक का आवंटन किया गया है. जिले में सबसे ज्यादा पातेपुर प्रखंड एवं सबसे कम देसरी प्रखंड में आवंटन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है