महनार. महनार नगर परिषद के इशाकपुर में ऑटो चालक व अखाड़े की जुलूस में शामिल लोगों के बीच हुई मारपीट के बाद ऑटो चालकों ने हाजीपुर-महनार-मोहिउद्दीनगर मुख्य पथ को स्थानीय लोगों के साथ मिलकर जाम कर दिया और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की. सड़क जाम होने के कारण दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. जिससे आने-जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाम कर रहे लोगों ने बताया कि हाजीपुर की ओर से आ रहे ऑटो चालक को ताजिया जुलूस में शामिल हुड़दंगियों ने जमकर पिटाई कर दी. जब स्थानीय लोगों ने छुड़ाने का प्रयास किया तो उन लोगों के साथ भी मारपीट हुई, जिसके बाद सड़क जाम कर दिया गया. सभी ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सड़क जाम की सूचना पर महनार थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और सड़क जाम कर रहे ऑटो चालकों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन ऑटो चालक अपनी मांग पर अड़े रहे.इसके बाद पूर्व वार्ड पार्षद शैलेश सिंह के बेटे राजीव कुमार ने मौके पर पहुंचकर ऑटो चालकों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है