23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. महावीर जयंती पर निकली शोभायात्रा में मांसाहार का त्याग कर शाकाहारी बनने की अपील

जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती पर गुरुवार को वैशाली के ऐतिहासिक बावन पोखर स्थित जैन मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी

वैशाली.

जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती पर गुरुवार को वैशाली के ऐतिहासिक बावन पोखर स्थित जैन मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. गुरुवार की अहले सुबह से ही बिहार के विभिन्न जिलों से जैन समाज के श्रद्धालु वैशाली पहुंचने लगे. मंदिर परिसर में सभी धर्मावलंबियों ने पूजा-अर्चना की और बाद में शोभायात्रा में शामिल हुए.

शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु अहिंसा परमो धर्मः, जीयो और जीने दो, मांसाहार का त्याग कर शाकाहारी बनें जैसे स्लोगन लिखे बैनर और पोस्टर लेकर चल रहे थे. एक सजी बैलगाड़ी पर भगवान महावीर की झांकी भी निकाली गयी, जिसमें उनके विभिन्न रूपों का चित्रण किया गया था. शोभायात्रा में मुजफ्फरपुर, पटना और दिल्ली से आए सैकड़ों अनुयायी भजन गाते और नृत्य करते हुए शामिल हुए. यात्रा बावन पोखर से शुरू होकर गोला चौक, हाईस्कूल चौक, अभूचक होते हुए भगवान महावीर की जन्मस्थली बासोकुंड तक पहुंची. बासोकुंड में श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया गया. वहां जैन परंपरा के अनुसार पूजा-अर्चना और मंगलाचरण किया गया. भगवान जैनेंद्र का पांच चांदी के कलशों से जलाभिषेक किया गया और उन्हें पालने में रखकर झुलाया गया. अंत में सभी श्रद्धालुओं ने मिलकर भगवान महावीर की आरती उतारी. इस अवसर पर राजेश कुमार जैन, अजय कुमार जैन, चक्रेश कुमार जैन, रितेश कुमार, शशि जैन, पुष्पा जैन, अनीता जैन, नंदनी जैन सहित बड़ी संख्या में जैन श्रद्धालु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel