24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. मंदिर का ताला काटकर अष्टधातु व पीतल की मूर्तियों की चोरी

भगवानपुर थाना क्षेत्र के वारिसपुर गांव स्थित शृंगारी रामजानकी मंदिर का ताला काटकर शुक्रवार की रात राम की अष्टधातु की मूर्ति व अन्य देवी-देवताओं की पीतल की मूर्ति की चोरी कर ली गयी

भगवानपुर. भगवानपुर थाना क्षेत्र के वारिसपुर गांव स्थित शृंगारी रामजानकी मंदिर का ताला काटकर शुक्रवार की रात राम की अष्टधातु की मूर्ति व अन्य देवी-देवताओं की पीतल की मूर्ति की चोरी कर ली गयी. शनिवार की सुबह करीब सात बजे मंदिर का पुजारी जब पूजा करने पहुंचा, तो मूर्ति गायब देख डायल-112 को सूचना दी. मंदिर के पुजारी लालगंज प्रखंड क्षेत्र के बराहरूप गांव निवासी रंजीत कुमार शुक्ला ने बताया कि अन्य दिनों की भांति शनिवार को मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो देखा कि मंदिर के फाटक का ताला टूटा हुआ है. गर्भगृह में बने आसन पर विराजमान करीब ढाई फीट की लाखों की अष्टधातु की मूर्ति सहित पीती की अन्य मूर्तियां गायब हैं. इसके बाद घटना की जानकारी मंदिर के सेवादार कृष्ण कुमार सिंह व ग्रामीणों को दी़ सूचना पर पहुंची पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गयी है. मामले में थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने कहा कि मंदिर से मूर्ति चोरी की घटना की जानकारी मिली है. पुलिस मामले की हर बिंदु पर जांच कर रही है. मामले में अब तक लिखित आवेदन नहीं मिला है, आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel