महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के गौसपुर चकमजाहिद गांव में अज्ञात चोरों ने मुखिया के घर से सबमर्सिबल चोरी का प्रयास किया गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने गौसपुर चकमजाहिद पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया रीता देवी के घर के पीछे स्थित बोरिंग में लगे सबमर्सिबल चोरी का प्रयास किया. इस दौरान हुई आवाज सुनकर घर के लोगों की नींद खुल गयी. लोगों को जागते देख चोर फरार हो गये. मुखिया पति सह पैक्स अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है