हाजीपुर. विभागीय निर्देशानुसार 30 जून तक अगस्त माह तक का राशन वितरण करने का लक्ष्य रखा गया था. हालांकि लक्ष्य के अनुरूप वितरण नहीं हो सका. जुलाई माह में अगस्त का आवंटन डीलरों को मिलने के बाद राशन वितरण किया गया. कई प्रखंडों में वितरण अब भी जारी है. लेकिन डीलरों को अगस्त माह का दिये गये आवंटन का अनाज वितरण होने के बाद भी सैंकड़ों लाभुक अनाज से वंचित है. पंचायत के किसी भी डीलर के पास अनाज उपलब्ध नहीं होने के कारण लाभुकों को अनाज नहीं मिलने की चिंता सता रही है. हालांकि जुलाई माह समाप्ति की ओर है और अगस्त आने वाली है. अगस्त के राशन से वंचित लाभुक कभी इस डीलर तो उस डीलर के पास जाकर अनाज उपलब्ध होने की जानकारी ले रहे है. लेकिन विभागीय स्तर पर वंचित लाभुकों को राशन उपलब्ध कराने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हो रही है. अनाज खत्म होने और लाभुक के प्रतिदिन पहुंचने से डीलर भी परेशान हैं तथा लाभुकों को कुछ भी बताने में असमर्थता जाहिर कर रहे है. अगस्त माह के अनाज से वंचित लाभुकों ने विभागीय अधिकारी और डीएम से पहल कर अनाज दिलाने की मांग की है.
एडवांस अनाज देने की थी योजना
विभाग ने सभी डीलरों को दो माह में मई और जून तथा जून माह में जुलाई और अगस्त माह का राशन वितरण का लक्ष्य रखा गया था. इसे 30 जून तक पूरा कर लेना था. लेकिन, अब तक जुलाई तक ही राशन वितरण पूर्ण हो सका है. अगस्त माह के राशन से अभी भी जिले में सैंकड़ों लाभुक वंचित है. हालांकि डीलरों के पास अगस्त माह में आवंटित अनाज पहुंच चुका है और वितरण भी हो चुका है. लेकिन अनाज की मात्रा कम होने और लाभुकों की संख्या अधिक होने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. इससे कार्डधारी परेशान हैं. पीडीएस दुकानों का चक्कर लगा रहे हैं.दिन-प्रतिदिन बढ़ रही लाभुकों की संख्या, अनाज में नहीं हो रही बढ़ाेतरी
जिले में नया राशन कार्ड बनाने का कार्य लगातार जारी है. पुराने राशन कार्ड में भी नाम जोड़ा जा रहा है. जिससे दिन-प्रतिदिन लाभुकों की संख्या में इजाफा हुआ है. लेकिन डीलरों को विभाग की ओर से मिलने वाली आवंटन में बढ़ोतरी नहीं किये जाने से वितरण में समस्या हो रही है. वहीं दूसरी ओर वर्ष 2023-24 में जिले में करीब 570 नया अनुज्ञप्ति जारी किया गया था. जिसमें अधिकांश डीलरों को आवंटन नियमित नहीं हो सका है. नये डीलर आवंटन को नियमित करने के लिए विभाग से लगातार अतिरिक्त आवंटन देने की मांग जुलाई 2024 से कर रहे है, लेकिन विभाग की ओर से अब तक एक वर्ष बीत जाने के बाद भी अतिरिक्त आवंटन का पोर्टल नहीं खोला जा रहा है. जिससे डीलरों को राशन वितरण करने में काफी परेशानी हो रही है.
सामान्य दिनों में विभाग से एडवांस लेकर लाभुकों अनाज देते रहे है डीलर
सामान्य दिनों में वितरण की जा रही माह में राशन से वंचित लाभुकों का अनाज नहीं छूटे, इसके लिए डीलर विभाग से अगले माह के आंवटन से अतिरिक्त अनाज प्राप्त कर लाभुकों तक पहुंचाते रहे है. लेकिन इस माह एक साथ दो माह का राशन वितरण करने और अगस्त माह में किसी प्रकार का अनाज वितरण नहीं होने की सूचना से अनाज से वंचित लाभुकों में चिंता बनी हुई है. वहीं डीलरों में भी एडवांस अनाज नहीं मिलने को लेकर संशय है. जिसके कारण अनाज से वंचित लाभुकों को पहुंचने पर डीलर कुछ भी बताने से इंकार कर रहे है. ऐसी स्थिति में यदि विभाग की ओर से अतिरिक्त आवंटन नहीं दिया गया तो, जिले के सैंकड़ों लाभुक अगस्त माह के अनाज से वंचित हो जायेंगे.क्या कहते हैं लाभुक
-जुलाई माह तक का राशन मिल चुका है. अगस्त का राशन लेने के लिए डीलर के पास गये थे, लेकिन अनाज समाप्त होने के कारण राशन नहीं मिल सका.शशि भूषण झा, महिसौर
– अगस्त माह के राशन के लिए कई डीलरों के यहां चक्कर लगा चुके है. सबके यहां अनाज समाप्त है. अनाज मिलेगा की नहीं मिलेगा, इसकी चिंता सता रही है.चंदेश्वर शर्मा, चकफरीदा
डीलर से दो माह का अनाज मांगे थे, लेकिन आवंटन कम होने और पहले जुलाई माह के लाभुकों को अनाज पूरा करने की बात कहकर केवल जुलाई माह का राशन दिया गया था. अब डीलर के पास अनाज का आवंटन खत्म है. अगस्त माह के राशन के लिए डीलर भी कुछ बता पाने से इंकार कर रहे है.उदय कुमार मोहन, चांद सराय
क्या कहते हैं अधिकारी
डीलरों को अगस्त माह में आवंटित अनाज भेज दिया गया है. कुछ प्रखंडों में वितरण समाप्त हो चुका है. कुछ प्रखंडों में वितरण जारी है. अन्य माह में जो वितरण होता था, उसके अनुसार लगभग वितरण हो गया है. अतिरिक्त आवंटन के संबंध में विभाग से कोई जानकारी नहीं दी गयी है.अन्नू कुमारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है