महुआ. महुआ थाना क्षेत्र दशरथ चौक के समीप मंगलवार को हाइवा और ऑटो टक्कर में ऑटो चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायल सुकेश कुमार को महुआ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. महुआ थाना क्षेत्र के दशरथ चौक के समीप एक तेज रफ्तार से आ रहा हाइवा अनियंत्रित होकर ऑटो से टकरा गया. इस घटना में ऑटो सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गये. लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची महुआ थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी.
शराब बरामदगी मामले में दो के विरुद्ध प्राथमिकी
पटेढ़ी बेलसर. बेलसर थाना क्षेत्र के मानपुरा गांव में की गयी छापेमारी में पुलिस ने 922 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. यह कार्रवाई रविवार को सहायक पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में की गयी. उन्होंने बताया कि मानपुरा निवासी भुवनेश्वर पंडित के घर में विदेशी शराब का बड़ा स्टॉक छिपाकर रखा गया था. तलाशी के दौरान विभिन्न ब्रांडाें की शराब बरामद की गयी. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को नामजद आरोपित किया है.इनमें पटेढ़ी खुर्द का रविकांत कुमार, जो मुख्य कारोबारी है और भुवनेश्वर पंडित शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है