वैशाली. प्रखंड क्षेत्र के मदरना गांव से जदयू कार्यकर्ताओं ने मतदाता जागरूकता के लिए साइकिल रैली निकाली. रैली में शामिल कार्यकर्ताओं ने प्रखंड क्षेत्र के कई गावों का भ्रमण कर लोगो को जागरूक किया. साइकिल रैली का नेतृत्व करते हुए विधायक सिद्धार्थ पटेल ने कहा कि पुनरीक्षण को लेकर बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्य में गणना प्रपत्र भरकर जमा कर दे. मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए बीएलओ से मिलें. साइकिल रैली के दौरान जदयू कार्यकर्ताओं ने सत्यापन जरूर कराएंगे, औरों को भी समझायेंगे, हर घर तक हम जाएंगे, मतदाताओं को हम जगाएंगे, संकल्प हमारा टूटे नहीं, एक भी मतदाता छूटे नहीं, वोट हमारा अधिकार है, सत्यापन ही उपचार है, सही नाम कटे नही, फर्जी नाम जुटे नही आदि स्लोगनों से आम जनता को जागरूक किया. रैली मे जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, मुखिया राजकिशोर सिंह, संजीव कुमार, राजेश राय आदि कार्यकर्ता शामिल थे.
कार्यकर्ताओं ने निकाली साइकिल रैली : लालगंज.
मतदाता जागरूकता को लेकर लालगंज प्रखंड की यूसुफपुर पंचायत में जदयू कार्यकर्ताओं ने साइकिल रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया. पार्टी कार्यालय परिसर से प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार कमलेश के नेतृत्व में निकाली गयी साइकिल रैली में कार्यकर्ताओं ने स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. रैली में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव सह लालगंज विधानसभा प्रभारी सुरेश कुमार “मुन्ना “, किसान प्रकोष्ठ के अरुण सिंह, प्रखंड उपाध्यक्ष राजा सिंह, विपिन सिंह, नवल सिंह, गौरीशंकर सिंह, गणेश सिंह, बंगाली सिंह, राजकिशोर सिंह, हरेंद्र सिंह, दीपक कुमार, दिनेश सिंह, धीरज सिंह, सोनू कुमार आदि कार्यकर्ता शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है