हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के बद्री चौक के समीप बुधवार की शाम कार की ठोकर से एक तीन साल की मासूम बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इधर घटना के बाद आसपास के स्थानीय लोग जुट गये. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने कार में तोड़ फोड़ कर कार सवार लोगों के साथ मारपीट की. मृतका रितिक कुमार नगर थाना क्षेत्र के मालीपुर गांव निवासी चुन्नू राय की बेटी थी. वहीं कार में सवार घायलों में डीआरडीए (जिला ग्रामीण विकास एजेंसी) के निदेशक पद कार्यरत प्रेमराज हैं. मिली जानकारी के अनुसार जिला निबंधन कार्यालय से डीआरडीए के निदेशक प्रेम राज कार से लौट रहे थे. इसी दौरान जिला निबंधन कार्यालय से कुछ दूरी पर बद्री चौक के समीप कार की ठोकर से एक तीन साल का बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. इधर घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कार में तोड़फोड कर कार सवार से उलझ गये. कार में सवार डीआरडीए के निदेशक ने घायल बच्ची को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डाक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. सदर अस्पताल में बच्चे की मौत की सूचना मिलते आक्रोशित लोग डीआरडीए के निदेशक सहित कार चालक के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश, नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहित काफी संख्या पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे कर डीआरडीए के डायरेक्टर सहित कार सवार दो अन्य लोगों को आक्रोशित भीड़ के कब्जे से छुडाया. घायल डीआरडीए के निदेशक प्रेम राज को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, सदर अस्पताल में हंगामा कर रहे आक्रोशित लोगों को सदर एसडीपीओ समझाने बुझाने में जुट गए. लगभग दो घंटे के काफी मशक्कत के बाद लोग शांत हुए. जिसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है