23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांग्लादेश में फंसा है वैशाली का युवक, परिवार ने लगायी मदद की गुहार

Bangladesh Crisis: अजय की मां सरिता देवी ने बताया कि अजय से बात हुई थी, उसने खुद को सुरक्षित बताया था. अजय की मां ने भारत सरकार से अपने पुत्र को सकुशल भारत लाने की मांग की है.

Bangladesh Crisis: हाजीपुर. बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बची फैली हिंसा में जंदाहा प्रखंड के अरनियां गांव निवासी स्वर्गीय किशुनी सिंह का 35 वर्षीय पुत्र अजय कुमार फंस गया है. अजय की मां सरिता देवी ने बताया कि अजय से बात हुई थी, उसने खुद को सुरक्षित बताया था. अजय की मां ने भारत सरकार से अपने पुत्र को सकुशल भारत लाने की मांग की है. कॉन्फ्रेंस कॉल पर बात करने के दौरान अजय ने बताया कि पिछले पांच अगस्त को अचानक हालात अधिक खराब हो गये. इसके बाद उन सभी को कंपनी के गेस्ट हाउस से कंपनी के अंदर शिफ्ट कर दिया गया था.

स्टील कंपनी में काम करता है अजय

अजय के अनुसार, वह बंगलादेश की सबसे नामी स्टील कंपनी में काम करता है. अजय ने बताया कि मेरे अलावा गोपालगंज, उत्तर प्रदेश और ओडिशा के रहनेवाले लोग फंसे हैं. परिजनों का कहना है कि अब वहां हालात सुधर रहे हैं. सरिता देवी ने कहा कि उनके बेटे ने बताया है कि पिछले तीन दिनों से सभी लोग कंपनी के सुरक्षागार्ड की निगरानी में थे. गुरुवार को बरियार हाट में स्थिति सामान्य है. वाहनों का आवागमन हो रहा है. यहां काम करने वाले सभी भारतीयों को वापस कंपनी के गेस्ट हाउस में शिफ्ट कर दिया गया है, लेकिन लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. सभी ने बांग्लादेश में भारतीय दूतावास से भी संपर्क किया है.

Also Read: Darbhanga Metro: कब शुरू होगी दरभंगा समेत चार शहरों में मेट्रो, नवंबर में राइट्स सौंपेगी रिपोर्ट

बांग्लादेश में फंसे बिहार के 500 लोगों की घर वापसी

तख्तापलट के बाद बांग्लादेश में फंसे बिहारी मूल के अधिकतर लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. बांग्लादेश के विभिन्न शहरों में बिहारी मूल के 500 से अधिक लोग रह रहे थे. पढ़ाई करने के अलावा व्यवसाय से जुड़े बिहारी मूल के सभी लोगों को सुरक्षित देश वापस ले आया गया है. अब बांग्लादेश में केवल उच्चायोग में कार्यरत लगभग तीन सौ अधिकारी और कर्मचारी ही रह गए हैं. बांग्लादेश में अचानक से उत्पन्न स्थिति के बाद बिहारी मूल के अधिकारियों ने वहां मोर्चा संभाल लिया. बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा मूल रूप से बिहार के ही हैं. उनके साथ बिहारी मूल के कई अधिकारी भी उच्चायोग में काम कर रहे है.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel