जंदाहा. जंदाहा थाना के पानापुर सिलौथर गांव स्थित एक मुर्गा फार्म से दो बड़ा बैटरी, एक बिजली मोटर एवं डेढ़ सौ लीटर डीजल चोरी कर ली गयी. इस मामले में मुर्गा फार्म के मुंशी महनार थाना के चमरहरा निवासी अमरनाथ महतो ने फार्म में कार्यरत गार्ड समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना के बिन बोचहां गांव निवासी राकेश कुमार सिंह एवं आरा जिला के पौना थाना के पौना निवासी ललन सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. बताया कि वह ओवल एग्रो प्राइवेट लिमिटेड मुर्गा फार्म में मुंशी के पद पर कार्यरत हैं. रात करीब डेढ़ बजे जब कंपनी का नाइट गार्ड जनरेटर चालू करने गया तो देखा कि जनरेटर में बैटरी नहीं है और अन्य सामान भी चोरी हो गयी है. जांच पड़ताल करने पर पाया गया कि दो बैटरी, पानी वाला मोटर व एक ड्राम में रखा गया करीब डेढ़ सौ लीटर डीजल गायब है. बताया कि देखरेख को लेकर नाइट गार्ड ड्यूटी में था. जबकि कंपनी के चारों ओर से तार का जाली लगा हुआ है. वही कंपनी में करीब 40 मजदूर परिसर में ही रहते हैं. जो कंपनी कैंपस के अंदर है. दर्ज प्राथमिकी में संभावना व्यक्त की गयी है कि उक्त दोनों गार्ड की मिलीभगत से अज्ञात चोरों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले के अनुसंधान में लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है