हाजीपुर. औद्योगिक थाना क्षेत्र से चोरी हुए लगभग 30 लाख रुपये मूल्य की बैट्री व सोलर पैनल को पुलिस ने मामला दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर काजीपुर थाना क्षेत्र के एक घर से बरामद कर लिया. यहां से पुलिस 92 बैट्री, 55 सोलर पैनल व 6 चार्जर कंट्रोलर बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने चोरी में शामिल ट्रक चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया.
इस संबंध में शनिवार को सदर 01 एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि बीते 17 जुलाई को पश्चिम बंगाल से पटना के दीदारगंज स्थित एजेंसी के लिए ट्रक 300 बैट्री, 150 पीस सोलर पैनल और 6 पीस चार्जर कंट्रोलर लेकर चला था, लेकिन निर्धारित तिथि को गंतव्य पर नहीं पहुंचा. ट्रक में लगे जीपीएस से जानकारी मिली कि वह औद्योगिक थाना क्षेत्र पहुंच गया था, जिसके बाद पश्चिम बंगाल स्थित वी-ट्रांस इंडिया लिमिटेड ने औद्योगिक थाना में मामला दर्ज कराया था. थाने में मामला दर्ज होने के बाद चोरी की सामान की बरामदगी के लिए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया था.घटना में शामिल अन्य लोगों की हुई पहचान
पुलिस की टीम ने छानबीन के दौरान घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा में मिले फुटेज, मोबाइल सर्विलांस व अन्य तकनीकी के आधार पर ट्रक चालक सुनील कुमार को उसके गोरौल स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया गया. उससे जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ कि तो उसने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. पकड़े गए ट्रक चालक ने बताया कि पश्चिम बंगाल के ट्रांसपोर्ट सर्विसेज से ट्रक पर चले साइफुल इस्लाम और वह ट्रक को हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र लेकर पहुंचे थे. जहां अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ट्रक पर लोड 300 पीस बैट्री , 150 पीस सोलर पैनल और 6 पीस चार्जर कंट्रोलर को पिकअप वैन पर लोड कर काजीपुर थाना क्षेत्र के हरौली भट्टी स्थित गौरव पटेल के घर पर छुपा दिया था. इस सूचना के बाद पुलिस ने आरोपित साइफुल इस्लाम को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर हाजीपुर ले आई. इन दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने काजीपुर थाना क्षेत्र के हरौली भट्टी स्थित गौरव पटेल के घर पर छापा मारा. छापेमारी कर यहां से पुलिस ने 92 पीस बैट्री, 55 पीस सोलन पैनल और 6 चार्जर कंट्रोलर बरामद कर लिया. हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही गौरव पटेल भागने में सफल रहा. गिरफ्तार दोनों आरोपितों से पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया. एसडीपीओ ने बताया कि घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान कर ली गयी है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही घटना में शामिल अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है