27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. मशाल खेल प्रतियोगिता का बीडीओ ने किया शुभारंभ

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए चुना गया

जंदाहा . जंदाहा बाजार स्थित राम अवतार सहाय उच्च विद्यालय के प्रांगण में मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमे अंडर-14 बालक- बालिका में कबड्डी, 60 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, लॉन्ग जंप और अंडर-16 बालक-बालिका के बीच में कबड्डी, 100 मीटर दौड़, लॉन्ग जंप, क्रिकेट, बॉल थ्रो आदि खेलों का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए चुना गया. दो दिवसीय प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न होगी. प्रतियोगिता का उद्घाटन बीडीओ सह प्रभारी शिक्षा पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने फीता काटकर किया. इस दौरान बताया गया कि मशाल खेल एक प्रतिभा खोज प्रतियोगिता है. जिसका उद्देश्य 2032 में होने वाले ओलंपिक के लिए खिलाड़ी को तैयार करना है. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को बिहार सरकार के तरफ से एक हजार रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को छह सौ रुपये और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को चार सौ रुपया उनके खाते में भेजा जायेगा. टीम इवेंट विजेता जैसे कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल के विजेता को नौ हजार रुपए दिया जायेगा. बीडीओ ने प्रथम दिन के आयोजन में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया. इस खेल प्रतियोगिता के सफल संचालन में लेखा सहायक भोला पासवान, राम सुंदर राम, त्रिलोकी नाथ साह, रितेश कुमार रिंकू, सीतेश कुमार सिंकू ,कृष्ण चंद्र झा, राजीव झा, अनिल कुमार, गोपाल झा, राजीव रंजन, रानी, रागनी रंजन, अनिता राय के अलावा जिला से आए खेल प्रशिक्षक विंदेश्वर राम, विनय गुप्ता आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel