23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. बिना नंबर प्लेट के सड़क पर दौड़ रही बीडीओ की सरकारी गाड़ी

आम नागरिक अगर बिना नंबर प्लेट की गाड़ी चलाये, तो उस पर भारी जुर्माना लगता है, लेकिन सरकारी अधिकारियों पर इन नियमों का कोई असर नहीं दिख रहा

पटेढी बेलसर. पटेढी बेलसर बीडीओ की सरकारी गाड़ी बिना नंबर प्लेट के सड़क पर दौड़ रही है, जिससे कानून की खुलेआम अनदेखी हो रही है. चौंकाने वाली बात यह है कि इस गाड़ी में स्वयं बीडीओ सफर करती हैं, इसके बावजूद नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. ट्रैफिक नियमों के अनुसार, आम नागरिक अगर बिना नंबर प्लेट की गाड़ी चलाये, तो उस पर भारी जुर्माना लगता है, लेकिन सरकारी अधिकारियों पर इन नियमों का कोई असर नहीं दिख रहा है. इससे आम जनता में नाराजगी है और सवाल उठ रहे हैं कि क्या कानून सिर्फ आम लोगों के लिए ही बनाए जाते हैं.

मालूम हो कि अभी हाल ही में सरकार ने बीडीओ को नयी गाड़ी उपलब्ध करायी है. हालांकि, नियम के अनुसार बिना नंबर प्लेट लगाये गाड़ी को सड़क पर नहीं चलाना है, यदि ऐसा करते पकड़े जाते है, तो उनसे जुर्माना वसूला जाता है. लेकिन, इधर नियमों का पालन करने और कराने वाले लोग ही बिना नंबर प्लेट की गाड़ी को सड़क पर दौड़ा रहे है. इतना ही नही इसी गाड़ी से बीडीओ स्वयं सफर करते है. फिर भी नियमों की अनदेखी की जा रही है. पटेढ़ी बेलसर के अलावे जिले के अन्य प्रखंडों के बीडीओ की गाड़ी का भी यही हाल है.

क्या कहते हैं डीटीओ

वाहन चेकिंग अभियान के दौरान ऐसे वाहनों को सबसे पहले पकड़ा जाता है. इनमें या तो नंबर प्लेट नहीं है या फिर इन वाहनों के पास रजिस्ट्रेशन व बीमा नहीं होता है. ऐसी स्थिति में रजिस्ट्रेशन शुल्क का चालान काटा जाता है. आम लोग हो या पदाधिकारी सभी के लिए नियम बराबर है. सभी प्रकार के वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य है.

धीरेंद्र कुमार, डीटीओ

क्या कहती हैं बीडीओ

अभी हाल ही में सरकार की ओर से नई गाड़ी मिली है. एक साथ बड़ी मात्रा में गाड़ियों की खरीद हुई है. रजिस्ट्रेशन के लिए कागजात गया हुआ है, नंबर प्लेट नहीं मिला है. जल्द हीं नंबर प्लेट मिलने की संभावना है. नंबर प्लेट मिलने पर गाड़ी पर लगवा दिया जायेगा.

प्रियंका भारती, बीडीओ, पटेढ़ी बेलसर B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel