वैशाली. वैशाली थाना परिसर में सोमवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाना चाहिए. उन्होंने उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की जानकारी दी और सभी से प्रशासन को सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाहों से सावधान रहना जरूरी है. सोशल मीडिया पर फैलने वाले भ्रामक खबरों के प्रति सतर्क रहने और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने की सलाह दी. उन्होंने ऐसी किसी भी जानकारी को तुरंत सूचना प्रशासन को देने का आग्रह किया. थानाध्यक्ष रविंद्र पाल ने कहा कि पुलिस प्रशासन विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. बैठक में भागवतपुर पंचायत के मुखिया एवं मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष अनिल राय, मुखिया अरविंद कुमार साह, मुखिया राजकिशोर सिंह, मुखिया सुनील साह, पूर्व मुखिया धर्मेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया पप्पू राय, नवल राय, समिति सदस्य रंजय कुमार सिंह, मुकेश भगत, विश्वनाथ पासवान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है