23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

HAJIPUR NEWS. लक्ष्य पूरा करने के लिए टीकाकरण के प्रति किया जा रहा जागरूक

लोग जागरूक हो रहे हैं तथा अपने-अपने बच्चे को टीका लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं, साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी टीका लगवाने की सलाह दे रहे हैं

हाजीपुर. सरकार ने टीकाकरण के लिए निर्धारित लक्ष्य मिशन-95 प्रतिशत को पूरा करने के लिए जिले के राघोपुर, बिदुपुर, पातेपुर, हाजीपुर सदर व पटेढ़ी बेलसर के चयनित 42 गांवों में छूटे एवं टीका लगवाने से इंकार वाले बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण कराने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसे लेकर पीसीआइ इंडिया के प्रखंड समन्वयकों के सहयोग से ऐसे गांवों के टोलों में आशा एवं एएनएम के सहयोग से समुदाय के साथ बैठकें आयोजित कर टीकाकरण के फायदे व नहीं लगवाने के नुकसान के बारे में गहन चर्चा की जा रही है. इसमें जीविका समूह के सदस्यों, पंचायत प्रतिनिधियों, छूटे एवं इंकार वाले बच्चे के माता-पिता, समुदाय के प्रभावशाली व्यक्ति व अन्य महिला, पुरुषों को शामिल किया जाता है. साथ ही सभी बच्चों के बीच शत प्रतिशत टीकाकारण सुनिश्चित हो, इसके लिए टीकाकरण के दिन मस्जिद के इमाम से टीकाकरण लगवाने की अपील भी कराई जाती है. इस कार्य से क्षेत्र के काफी लोग जागरूक हो रहे हैं तथा अपने-अपने बच्चे को टीका लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं. साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी टीका लगवाने की सलाह दे रहे हैं.

257 बच्चों का किया जा चुका है चयन

मालूम हो कि इन प्रखंडो में अब तक 237 इंकार वाले बच्चों का चयन किया जा चुका है, जिसमें से 147 बच्चों के माता-पिता ने टीका लगवाया और बाकी बच्चों को टीका लगवाने के लिए घर-घर जाकर माता-पिता या अभिभावकों को समझाने का काम कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि टीका बारह तरह की जानलेवा बीमारी से बचाता है और यह पांच वर्ष तक सात बार लगाया जाता है.

इस कार्य में सिविल सर्जन शायामनंदन प्रसाद, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी संजय दास, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार एवं पीसीआइ इंडिया के जिला समन्वयक दीपक कुमार का पूरा सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel