महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के जलालपुर गंगटी गांव में एक सप्ताह पूर्व बाइक की ठोकर से घायल भूंजा विक्रेता की शुक्रवार की देर रात इलाज के दौरान पटना में मौत हो गयी. मृतक जलालपुर गंगटी गांव निवासी 55 वर्षीय कैलाश महतो बताया गया. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया. शव घर पहुंचते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. जानकारी के अनुसार कैलाश महतो ठेला पर भूंजा बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता था. एक सप्ताह पूर्व गांव में ही ठेला से भूंजा बेचकर घर लौट रहा था कि उसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ठोकर मारकर फरार हो गया. घटना के बाद ग्रामीणों ने आनन फानन में इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद परिजनों ने पीएमसीएच में भर्ती कराया था. शुक्रवार की रात्रि इलाज के दौरान अधेड़ की मौत हो गयी. शनिवार की दोपहर पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. स्थानीय मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष आमोद कुमार ने बताया कि घटना की सूचना थाना को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है