Accident News: बिहार के वैशाली जिले के महुआ बाजार से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. जहां शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में इलाके के चर्चित युवा चिकित्सक डॉ. प्रिंस कुमार की मौत हो गई. वे अपनी पत्नी और छोटे बेटे के साथ सीतामढ़ी से मोकामा ड्यूटी के लिए जा रहे थे. तभी झपहां गांव के पास एक दूध टैंकर ने उनकी कार को सामने से टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही डॉ. प्रिंस की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी, बेटा और वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों के मुताबिक, घायलों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
खबर मिलते ही गांव में पसरा मातम
हादसे की खबर मिलते ही महुआ बाजार में मातम पसर गया. डॉ. प्रिंस महुआ के प्रतिष्ठित स्वर्ण व्यवसायी विजय गुप्ता के मंझले पुत्र थे. घटना की जानकारी मिलते ही उनके पैतृक निवास पर सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए. शोक में डूबे परिजनों को सांत्वना देने के लिए नगर परिषद सभापति नवीन चंद्र भारती, पूर्व उप-प्रमुख सत्येंद्र कुमार, व्यापारी संघ के सचिव अमर गुप्ता समेत कई स्थानीय नेता और व्यापारी पहुंचे.
हादसे की चल रही जांच
डॉ. प्रिंस न केवल एक कुशल चिकित्सक थे, बल्कि अपने मधुर व्यवहार और सामाजिक सेवा के लिए भी पूरे इलाके में सम्मानित थे. उनकी अचानक मौत से न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि चिकित्सा जगत और आम जनता को गहरा आघात पहुंचा है. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि उनकी मौत से भविष्य की कई उम्मीदें एक झटके में खत्म हो गईं. स्थानीय प्रशासन की ओर से हादसे की जांच की जा रही है और दूध टैंकर चालक की तलाश तेज कर दी गई है. डॉक्टर प्रिंस की असमय मृत्यु ने पूरे जिले को शोक में डुबो दिया है.
Also Read: बिहार के समस्तीपुर में दिनदहाड़े बैंक लूट, 5 करोड़ का सोना और 15 लाख कैश लूटकर फरार हुए बदमाश