Bihar News: हाजीपुर के लालगंज नगर परिषद के वार्ड एक में एक व्यक्ति पर दो शादी करने के बाद पहली पत्नी और उसके बच्चों को संपत्ति से बेदखल करते हुए घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया गया है. घर से बाहर निकाले जाने के बाद महिला ग्रामीणों की सहयोग से एक झोंपड़ी बनाकर गुजर-बसर कर रही है. पति से अपना तथा बच्चों के भरण-पोषण व अन्य हक की मांग कर रही है. वहीं पति के साथ सौतन और उसका बच्चों पर महिला को प्रताड़ित करने का आरोप है. इससे परेशान महिला ने डुगडुगी बजा कर रविवार को महापंचायत का आह्वान किया है.
पहले भी तीन बार हो चुकी है पंचायत
ग्रामीणों ने बताया कि रामबाबू सिंह ने दो शादियां की है. पहली पत्नी मीना देवी से एक बेटा और एक बेटी है. उसके बावजूद रामबाबू राय ने दूसरी शादी की. जिससे दो बेटा है. दूसरी शादी के बाद पहली पत्नी को छोटे-छोटे बच्चों सहित घर से बाहर निकाल दिया. तब से मीना देवी अपने मायके में रह रही थी. जब बच्चे बड़े हुए तो मीना देवी अपने पति रामबाबू सिंह से रहने के लिए जगह और उसके हक हिस्से की जायदाद देने की मांग की. इस समस्या को सुलझाने के लिए तीन बार पंचायत हुई, लेकिन आरोपितों ने जमीन-जायदाद देने से साफ मना कर दिया.
समाज के लोगों को महापंचायत में बुलाया
पति से परेशान महिला खरौना गांव के लोगों की मदद से छोटा घर तैयार कर बड़ी मुश्किल से गुजर-बसर कर रही है. अपना हक मांगने के लिए पीड़ित महिला ने इस समस्या के हल के लिए डुगडुगी बजा कर खरौना में समाज के लोगों को महापंचायत में बुलाया है, ताकि न्याय मिल सके. नगर सभापति कंचन कुमार साह, भाकपा माले के डॉ नटवरलाल, डॉ प्रेमा देवी, बी सिंह आदि ने महिला का समर्थन करते हुए लोगों से महापंचायत में आने का आह्वान किया है.