गोरौल. गोरौल थाना क्षेत्र के हरेशर चौक के समीप हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डााक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान पटेढ़ी बेलसर थाना क्षेत्र के चकगुलामुद्दीन गांव निवासी स्वर्गीय जगीरा ठाकुर के 65 वर्षीय पुत्र चंदेश्वर ठाकुर के रूप में हुई. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
आवाज सुनकर जुटे लोग
जानकारी के अनुसार मृतक अपने घर से हाजीपुर जाने के लिए बाइक से निकला था. हरशेर गांव के समीप पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक लग्जरी वाहन ने उसे रौंद दिया. रौंदने के बाद वाहन डिवाइडर में फंस गया. जिसके बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. घटना की आवाज सुनकर आस-पास के लोग जमा हो गये. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को देते हुए घायल को इलाज के लिए पीएचसी लेकर गये, जहां डा. ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक की पत्नी जानकी देवी बार-बार बेसुध हो जा रही है. उसने कहा कि मात्र 30 मिनट पहले ही हाजीपुर से एक काम करके घर लौट आयेंगे कहकर घर से निकले थे. उसके बाद उनकी मौत की खबर आई. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक पश्चिम बंगाल के चितरंजन में फीटर का काम करता था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है