हाजीपुर. समाहरणालय स्थित विकास भवन के समीप से चोरों ने एक बाइक गायब कर दी. इस मामले में बिदुपुर थाने के मोहनपुर काजीपट्टी गांव निवासी सरोज कुमार सिंह ने नगर थाने की पुलिस को आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस को दिये गये आवेदन में बताया कि वह बीते 15 जुलाई को किसी काम से समाहरणालय पहुंचा था. विकास भवन के समीप बाइक खड़ी कर अपना काम निपटाने चला गया. वापस लौटने पर बाइक गायब थी. काफी खोजबीन के बाद भी कोई अता पता नहीं चल सका. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है