हाजीपुर. हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र की थाथन बुजुर्ग पंचायत में मध्य प्रदेश से आयी भाजपा की अल्पकालीन विस्तारक मंजू कुशवाहा और गायत्री साहू ने महिलाओं को केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पेंशन राशि बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गयी है और 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है. उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को गैस सिलिंडर मिल रहा है जिससे धुएं और बीमारी से राहत मिली है. कार्यक्रम में विस्तारक प्रवासी प्रभारी रीता राम ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए महिला सशक्तीकरण पर जोर दिया. मौके पर मंडल उपाध्यक्ष तारकेश्वर पासवान, महामंत्री मुकेश सिंह सहित कई महिलाएं उपस्थित रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है