महुआ. महुआ प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में तेजी से मतदाता पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है. इसको लेकर बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों के मतदाताओं को आवश्यक जानकारियां प्रदान कर रहे हैं. कार्य में तेजी लाने तथा एक भी मतदाता नहीं छूटे, इसको देखते हुए एसडीओ किसलय कुशवाहा लगातार समीक्षा भी कर रहे हैं. बताया गया कि क्षेत्र के बीएलओ घर- घर जाकर मतदाताओं को जागरूक कर पुनरीक्षण कार्य कर रहे हैं. शनिवार को मतदान केंद्र संख्या 267 के बीएलओ अशर्फी दास ने मकसूदपुर ताज में मतदाताओं को मतगणना प्रपत्र भरने के प्रति जागरूक किया. जबकि बीडीओ संजीत कुमार के निर्देशानुसार डोर टू डोर पहुंच कर मतदाताओं को पुनरीक्षण कार्य में लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों के विषय में भी जानकारी दी. वही बूथ नंबर 268 के बीएलओ सुनील कुमार घर-घर जाकर दस्तावेज एकत्रित कर रहे हैं. मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर मतगणना प्रपत्र 2 की डाउनलोडिंग एवं क्षेत्र में सक्रिय कार्य कर रहे बीएलओ अशर्फी दास ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये गाइडलाइन का अक्षरशः पालन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कुछ लोग समय पर फॉर्म भरकर जमा कर दे रहे हैं. लेकिन कई लोगों को दस्तावेजों की जानकारी नहीं होने से परेशानी भी हो रही है. कार्य को सक्रिय होकर कराने को लेकर एसडीओ लगातार समीक्षा बैठक कर निर्देश दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है