27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. नये व महिला मतदाताओं तक पहुंचने में बीएलओ के छूट रहे पसीने

अभी प्रपत्र के साथ किसी तरह का कोई दस्तावेज नहीं लिया जा रहा है, जो आम लोगों के लिए राहत की बात है

हाजीपुर.

जिले में मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण का कार्य जारी है. शहर से लेकर गांव तक बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं की पहचान कर प्रपत्र भरवाने और उसे विभाग की बेवसाइट पर अपलोड करने में जुटे हैं. बीएलओ को सहयोग करने के लिए आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी, विकास मित्र और जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं को लगाया गया है. इसके बावजूद नये और महिला मतदाताओं की पहचान कर उन तक पहुंचने में बीएलओ के पसीने छूट रहे हैं. हालांकि सहयोग कर रहे अन्य लोगों के माध्यम से मतदाता तक पहुंचा जा रहा है और प्रपत्र भरवा कर वापस ले लिया जा रहा है. अभी प्रपत्र के साथ किसी तरह का कोई दस्तावेज नहीं लिया जा रहा है, जो आम लोगों के लिए राहत की बात है.

प्रतिदिन होती है समीक्षा

पुनरीक्षण कार्य के दौरान मतदाताओं से भरवा कर लिए गये प्रपत्र बीएलओ को प्रखंड कार्यालय में जमा करना होता है. वहीं, शाम में बीडीओ कार्य की समीक्षा करते हैं. फाॅर्म भरवाने और पावती देने के बाद एप पर अपलोड करने तक में बीएलओ काफी परेशान रहते हैं. मतदाता पुनरीक्षण कार्य में किसी पार्टी के प्रतिनिधि की विशेष रुचि नहीं दिख रही है. इक्के-दुक्के बूथों पर पार्टी के कार्यकर्ता मतदाताओं को प्रपत्र भरवाने में लगे दिखे. जिला मुख्यालय के अलावे प्रखंड स्तर पर भी विभिन्न पार्टियों की यही स्थिति है. हालांकि विभाग की ओर से सभी पार्टी के बूथ लेवल एजेंट को इसकी जानकारी दी गयी है. फिर भी विशेष रूचि नहीं दिखा रहे हैं.

महनार में मतदाता सूची सुधार कार्य जोरों पर

महनार.

इन दिनों महनार नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सूची का अद्यतन कार्य जोर-शोर से जारी है. बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं. किसी का नाम जोड़ा जा रहा है, किसी की प्रविष्टि सुधारी जा रही है, तो कहीं मृत या बाहर गए लोगों का नाम हटाया जा रहा है. चमरहरा पंचायत के वार्ड संख्या सात के युवक विकास कुमार बताते हैं कि बीएलओ उनके घर आए, जरूरी दस्तावेज लिये, फॉर्म-6 भरवाया और समझाया कि वोटर बनना एक जिम्मेदारी है. बीएलओ दस्तावेजों की जांच कर, प्रमाण-पत्र के रूप में आधार कार्ड, जन्मतिथि प्रमाण, फोटो आदि लेकर ही फॉर्म स्वीकार कर रहे हैं. इस बार पहली बार मतदाता बनने जा रहे युवक-युवतियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. कई युवतियों ने बताया कि उन्हें पहले वोटर लिस्ट की प्रक्रिया समझ नहीं आती थी, लेकिन अब बीएलओ घर पर आकर फॉर्म भरवा रहे हैं और जानकारी दे रहे हैं. वासुदेवपुर पंचायत की मुखिया साधना कुमारी ने बताया कि बीएलओ बहनों द्वारा महिलाओं को समूह में बुलाकर प्रक्रिया समझाना एक सकारात्मक कदम है.

पावती प्रणाली ने बढ़ाया भरोसा

अधिकतर बीएलओ फॉर्म जमा लेने के बाद पावती दे रहे हैं. कहीं कागजी पावती, तो कहीं मोबाइल एप से डिजिटल पावती. गोरीगामा की गृहिणी सोनी देवी कहती हैं कि पहले वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए कई चक्कर लगाने पड़ते थे, अब बीएलओ घर आकर सब कर दे रहे हैं, पावती भी दे रहे हैं. बीएलओ घर-घर जाकर मृतकों के नाम हटाने के लिए फॉर्म-7 भरवा रहे हैं. चमरहरा पंचायत के बीएलओ उमेश राम ने कहा कि बिना पुष्टि किसी का नाम नहीं हटाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बाहर चले गए लोगों या मृत्यु के बाद नाम हटाने की प्रक्रिया भी पूरी पारदर्शिता से की जा रही है. नगर क्षेत्र के एक बीएलओ ने बताया कि कई बूथों पर राजनीतिक दलों के एजेंटों को सूचना दी गयी थी, लेकिन किसी भी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि नहीं पहुंचे. एसडीओ नीरज कुमार ने कहा कि मतदाता सूची को अद्यतन और शुद्ध करना लोकतंत्र की बुनियाद है. बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक फॉर्म के बाद पावती जरूर दें और हर प्रविष्टि का भौतिक सत्यापन अनिवार्य रूप से करें. उन्होंने बताया कि निगरानी टीम लगातार रिपोर्ट ले रही है और सुधार कार्य पर सतत नजर रखी जा रही है.

बिदुपुर.

मतदाता पुनरीक्षण का कार्य जोर- शोर से जारी है. मंगलवार को सैदपुर गणेश पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 6 पर पहुंचे संवाददाता ने देखा कि बीएलओ मो इम्तियाज बैठे है और उनके सामने कुछ फॉर्म रखा है. मोबाइल में कुछ डाटा लोड कर रहे है. इन्होंने बताया कि इस बूथ पर 1103 मतदाताओं का नाम दर्ज है, जिसमें 1075 मतदाताओं का वेरिफिकेशन ऑन लाइन लोड हो चुका है. इन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं का फिजिकल वेरिफिकेशन किया जा रहा है. कंचनपुर पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 16 पर बीएलओ कविता कुमारी ने बताया गया कि अभी तक 998 मतदाताओं के फॉर्म को ऑन लाइन अपडेट कर दिया गया है. 2003 की मतदाता सूची में जिन मतदाताओं का नाम है, उनसे कोई कागजात नहीं लिया जा रहा है. राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि किसी भी बूथ पर सक्रिय नहीं दिख रहे है.

लालगंज.

लालगंज में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. घर-घर पहुंच रहे बीएलओ मतदाताओं से प्रपत्र भरवाकर ले रहे है. बूथ संख्या 113 के बीएलओ संजीव कुमार ने बताया कि अब तक 80 प्रतिशत मतदाताओं का प्रपत्र जमा कर लिया गया है. लोगों को समझाने में शुरू-शुरू में थोड़ी परेशानी हुई थी. परंतु इसमें युवाओं की भागीदारी ने परेशानी दूर कर दिया. इन लोगों ने अगल बगल के लोगों को अपने स्तर से समझाया है. जिससे लोगों में जागरूकता आई है. हालांकि किसी भी पार्ट का कोई सदस्य पुनरीक्षण कार्य के लिए विशेष पहल करते नहीं दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel