24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. मक्के के खेत में संदिग्ध परिस्थिति में मिला बुजुर्ग का शव

कटहरा थाना क्षेत्र के चेहराकलां के गड़मा चंवर के समीप मक्के के खेत से शव हुआ बरामद, 60 वर्षीय बुद्धु महतो के रूप में हुई पहचान

चेहराकलां. कटहरा थाना क्षेत्र के चेहराकलां गांव में स्थित गड़मा चंवर के समीप मक्के के खेत में स्थानीय गांव निवासी बैधनाथ महतो के 60 वर्षीय पुत्र बुद्धु महतो का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद किया हैं. शव को कटहरा थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है. इस मामले में अन्यत्र कहीं पीट-पीटकर हत्या कर आम व अमरूद के बागीचे के समीप मक्के के खेत में शव छुपाने के लिए फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि पुलिस ने पीटकर हत्या होने की बात से इंकार किया हैं.

इस संबंध में बताया जाता है कि रविवार की सुबह चेहराकला गांव में स्थित गड़मा चंवर के मक्के के खेत में किसी ने शव देख शोर मचाया. शोर सुनते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. शव की पहचान स्थानीय बुद्धु महतो की रूप में की गई. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिवार के सदस्यों को रो रोकर बुरा हाल हो गया. चौर में शव होने की सूचना पर कटहरा थानाध्यक्ष दीपक कुमार अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. जहां गंभीरता से जांच पड़ताल करते हुए घटना की जानकारी ली. वहीं शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया है.

चारा लाने की बात कह निकले थे

परिजनों ने बताया कि शनिवार की सुबह दस बजे पत्नी को चौर में मवेश के लिए चारा काटकर रखने की बात बोलकर कहीं चले गए. लेकिन देर शाम तक उनके घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन किया. लेकिन कोई पता नहीं चल सका. परिजनों ने ये भी बताया कि बरामद शव के समीप आम के बगीचे की निगरानी करते थे. वहीं बगल के खेत में मक्के की खेती की थी. शव बरामद होने के स्थान के पास ही बगीचे की रात दिन निगरानी करते थे और रात में भी घर से खाना खाने के बाद निगरानी के लिए सोने के लिए बगीचा के पास ही जाते थे. मृतक के अपने पीछे पत्नी, पुत्र व पतोहु को छोड़ गए हैं. मृतक का पुत्र दिनेश कुमार दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है.

इस मामले में कटहरा थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि अभी तक परिजनों के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel