लालगंज नगर. शुक्रवार को लालगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर के पास गंडक नदी में बोरे में बंद महिला का शव मिलने की सूचना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गयी. सूचना पर काफी संख्या में लोग जुट गये. लोगों ने इसकी सूचना लालगंज थाना की पुलिस को दी. सूचना पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार व एसआइ रोहित कुमार पुलिस बल के सांथ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
शव की पहचान सलेमपुर गांव निवासी रामबल्ली सहनी के बहू के रूप में हुई है. मृतका के मायके वालों ने दामाद समेत ससुरालवालों पर पारिवारिक विवाद में हत्या कर शव को बोरी में बांधकर नदी में फेंकने का आरोप लगाया है.आठ माह पूर्व हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के रामबल्ली सहनी के लड़के की शादी सारण जिले के गणेश सहनी की लड़की अंजली कुमारी से आठ महीने पूर्व हुई थी. महिला अचानक एक दिन अपने ससुराल से लापता हो गई. मायके वालों ने ससुराल वालों से जब जानकारी लेने का प्रयास किया, तो बताया गया कि शौच करने निकली थी, तब से घर नहीं लौटी है. तब से मृतका के मायकेवाले अंजली की खोजबीन में लगे थे. परिजनों ने इस मामले में महिला की हत्या कर दफना देने के संदेह पर नदी किनारे भी खोजबीन शुरू की थी़ इसी दौरान शुक्रवार को सलेमपुर स्थित गंडक नदी से बोरी में बांधकर हत्या किए गए शव को आखिरकार मायके वालों ने खोज निकाला.
शव मिलने की सूचना पर ससुरालवाले फरार
शव मिलने की जानकारी परिजनों ने थानाध्यक्ष को दी. ससुरालवालों को भी इसकी सूचना दी गयी, लेकिन सूचना मिलते ही वे घर छोड़कर फरार हो गये. मायकेवालों का आरोप है कि पारिवारिक विवाद के कारण आए दिन उनकी बच्ची को प्रताड़ित किया जाता था. उन्होंने आशंका जाहिर की है कि बच्ची की हत्या कर शव को गंडक नदी में फेंक दिया गया है.थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शव की पहचान हो गयी है. पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतका के परिजन के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है