हाजीपुर
. बलिगांव थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव के बंसवारी में बुधवार की दोपहर बांस में फंदे से एक व्यक्ति का शव लटका मिला. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और छानबीन में जुट गयी. मृतक मो साबिर मो नाजिम का पुत्र था. मृतक के परिजनों ने बताया कि शाबीर की ससुराल में शादी थी. मंगलवार को वह अपने परिवार के साथ समस्तीपुर जिले के ताजपुर स्थित अपनी ससुराल गया था. ससुराल में किसी बात को लेकर ससुर और साले के साथ मारपीट हो गयी थी, जिसके बाद बुधवार की सुबह वह अपने परिवार के साथ लौटा आया था. घर पर परिवार को छोड़ने के बाद बाहर निकला था. कुछ ही घंटे में दोपहर को लोगों ने बांसवारी में शाबीर का शव लटकने की जानकारी दी.मामले की छानबीन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.दस दिन पहले ही दिल्ली से घर आया था साबिर
मृतक के भाई मो इश्तियाक ने बताया कि शाबीर दिल्ली मेंं अपने परिवार के साथ ही रह कर एक बैग की निजी कंपनी में काम करता था. साले की शादी को लेकर दस दिन पहले ही अपने परिवार के साथ घर आया था. वह अपने पीछे पत्नी, बेटा और बेटी को छोड़ कर चला गया.
.
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है