महनार. महनार थाना क्षेत्र की डेढ़पुरा पंचायत के जावज में आम के बागीचे से फंदे से लटका हुआ एक 25 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान मूल रूप से बिदुपुर थाना क्षेत्र निवासी योगेंद्र पासवान के पुत्र शीतलाल पासवान के रूप में की गयी. मृतक करीब दस वर्षों से अपने नाना खखर पासवान के घर पर रहा था. युवक के शव मिलने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना की सूचना पर डायल 112 और अब्दुला चौक ओपी की पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया है.
घटना को लेकर बताया गया कि जावज गांव में आम के बगीचे एवं बांसबारी के निकट एक 25 वर्षीय युवक शीतलाल पासवान का शव बरामद किया गया. लोगों की नजर उपसर पड़ी तो शव को फंदे से उतार कर घर ले आया. बताया गया कि युवक के गले और फंदे से लटकने जैसा रस्सी का निशान गले पर है. घटना की सूचना मिलते ही डायल 112, महनार थाना और अब्दुल्ला चौक ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है.शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
घटना के बाद से स्वजनों में मातम है. मौत की सूचना पर उसके अपने घर से भी स्वजन मौके पर पहुंचे. सभी के रोने व विलाप करने से पूरा वातावरण गमगीन हो रहा था. घटना के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. लेकिन मृतक के भाई ने मामा-मामी पर हत्या करा देने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. महनार थाना अध्यक्ष वेदानन्द सिंह ने कहा कि यूडी प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि गले और रस्सी का निशान दिख रहा है. कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल पाएगा. फिलहाल पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है