सहदेई बुजुर्ग. प्रखंड क्षेत्र के मुरौवतपुर गंगा नदी के किनारे पानी में एक शव के उपलाने की सूचना पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई और इसकी सूचना देसरी थानाध्यक्ष को दी गई. सूचना मिलते थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार और गुलिस्तां प्रवीण ने ग्रामीण व चौकिदारों के सहयोग से शव को पानी से बाहर निकलवाया. शव को बाहर निकालने के बाद हरे रंग के शर्ट और जींस की तलाशी ली गई, लेकिन पाॅकेट से किसी प्रकार का कोई पहचान पत्र नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके. इसके साथ ही लोगों की भीड़ में भी कोई शव को नहीं पहचान सका. इस संबंध में बताया गया कि मृतक की उम्र लगभग तीस साल है और कहीं दूसरे जगह से पानी की बहते हुए यहां नदी के किनारा लग गया है. शव के दाहिना और बायां दोनों हाथ पर टैटू बना हुआ है. इसके साथ ही सीने पर भी बाईं तरफ टैटू बनाने वाले मशीन से कर्ण लिखा हुआ है. शव पानी में पुरी तरह से फूला हुआ था और उससे दुर्गन्ध आ रही थी. शव को देखने से लगता है कि 24 घंटा पहले पानी में डूबा हुआ या फेंका गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही तथ्यों की जानकारी मिल पाएगी. फिलहाल शव बरामद मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है