महुआ. महुआ प्रखंड क्षेत्र के मिर्जानगर में 125 किसानों के बीच बोनस का वितरण किया गया. इस दौरान समिति के वरीय अधिकारी ने पशुओं की देखरेख और दूध निकालने के तरीके के बारे में किसानों को कई प्रकार की जानकारी दी. बताया गया कि मिर्जानगर पूर्वी टोला में संचालित वैशाली पाटलिपुत्र दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड परिसर में शुक्रवार को बोनस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान किसानों को बोनस के रूप में विभिन्न प्रकार के सामान और रुपये दिये गये. बताया गया कि समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण राय तथा पर्यवेक्षक हरेंद्र कुमार की उपस्थिति में संचालक अरविंद राय ने किसानों के बीच स्टील का बाल्टी, केन, लंच बॉक्स आदि के साथ रुपये और मिठाई का वितरण किया. बोनस पाकर किसानों को चेहरे खिल उठे. इस मौके पर समाजसेवी दिनेश राय, अखिलेश कुमार राय, महेंद्र सिंह, राजीव कुमार, रीता देवी, नीलम सिंह, धर्मेंद्र राय, विंदा राय आदि लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है