लालगंज. भारतीय जनता पार्टी के उत्तरी मंडल के शाहदुल्लाहपुर पंचायत कार्यालय परिसर में बुधवार को महिला जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला नेत्री उषा देवी ने की, जबकि संचालन निवर्तमान जिला संयोजक सुमन कुमारी ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश से आयीं भाजपा नेत्री पूनम सोनी एवं कविता सोनी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दोनों नेत्रियों ने महिलाओं से नारी शक्ति के रूप में अपने योगदान को पहचानने और राष्ट्रहित में आगे आने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि बिहार को बदलने में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होनी चाहिए. सुमन कुमारी ने कहा कि यह दौर महिलाओं का है. महिलाएं अब हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं. राष्ट्रपति, वित्तमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक के पदों पर महिलाएं पहुंच चुकी हैं. इसके लिए महिलाओं को अपनी शक्ति को पहचानना होगा. कार्यक्रम में लालगंज विधायक संजय कुमार सिंह के कार्यों की सराहना करते हुए कहा गया कि उनकी जीत इस बार डबल मार्जिन से होगी और लालगंज में पुनः कमल खिलेगा. इस अवसर पर जिला महामंत्री घनश्याम सिंह, मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी, अनिल सिंह, रंजीत पासवान, डॉ नंदलाल पासवान, चंदन पासवान, टिंकू कुमार, मीरा शुक्ला, राखी देवी सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है