24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांतिपूर्ण तरीके व सद्भाव के साथ मनाएं मुहर्रम : डीएम

पूरे जिले में 356 स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल प्रतिनियुक्त, सोशल मीडिया पर रखी जायेगी कड़ी नजर, प्रतिनियुक्त पदाधिकारी के अनुपस्थित होने पर होगी कड़ी कार्रवाई

हाजीपुर. मुहर्रम को शांतिपूर्ण तरीके व सद्भाव के साथ मनाने के लिए डीएम व एसपी के द्वारा समाहरणालय सभागार में संयुक्त रूप से जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की गई. बैठक में कर उपस्थित पदाधिकारियों एवं समिति के सदस्यों को आवश्यक निदेश दिया गया. इस बैठक में हाजीपुर सहित जिले के सभी अंचलों से जनप्रतिनिधियों, कर्बला समिति एवं इमाम बाड़ा के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

शांति समिति की बैठक में सबसे पहले डीएम वर्षा सिंह ने सभी सदस्यों का स्वागत किया एवं पूर्व के त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सभी को धन्यवाद दिया. इस अवसर पर डीएम ने कहा कि इस पर्व में लोगों में काफी उत्साह रहता है. इसमें लोग ताजिया निकालते हैं और विभिन्न तरह के खेल भी करते हैं. बहुत से ऐसे स्थान हैं, जहां कई आखाड़ों का मिलान होता है. इस अवसर पर विशेष सावधानी रखने की जरूरत है. डीएम के द्वारा शांति समिति के उपस्थित सदस्यों से उनके स्तर पर की गयी तैयारियों के बारे में पूछा गया और परामर्श लिया गया और जो भी मांग आयी. उस पर जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया गया.शांति समिति की बैठक में डीएम ने कहा कि सभी संवेदनशील स्थलों पर स्टैटिक दण्डाधिकारी के साथ बल की भी प्रतिनुियक्ति की गयी है. सभी प्रखंड में सेक्टर दंडाधिकारी के रूप में वरीय पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. वरीय पदाधिकारी लगातर गश्ती करेंगें. इन्होंने कहा कि इस पर्व को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में सभी की महती जिम्मेवारी है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लोग अफवाहों से बचें. सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी इसके लिए साईबर सेनानियों का सहयोग लिया जाएगा.

थानावार व अनुमंडलवार पदाधिकारियों के साथ डीएम-एसपी ने की संयुक्त ब्रीफिंग

शांति समिति की बैठक के बाद डीए वर्षा सिंह एवं एसपी ललित मोहन शर्मा के द्वारा थानावार एवं अनुमंडलवार पर्व को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी. सभी अनुमंडल पदाधिकारियों के द्वारा बताया गया कि उनके अनुमंडल क्षेत्र में शांति समिति की बैठक कर ली गयी है और सभी जरूरी निर्देश दिये गये हैं. ताजिया जुलूस के लिए समय एवं पहलाम के लिए मार्ग निर्धारित कर दिया गया है. डीएम ने कहा कि पदाधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें तथा कहीं भी कोई घटना घटती है तो तुरंत कार्रवाई करें.

किसी भी हाल में नहीं किया जाय जुलूस का मार्ग परिवर्तन

उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि किसी भी हाल में जुलूस का मार्ग परिवर्तित नहीं किया जाय. सभी जुलूस की वीडियोग्राफी कराई जाय तथा बिना स्काॅट के कोई जुलूस नहीं निकले, इसे सुनिश्चित कराया जाय. इन्होंने कहा कि तीनों अनुमंडल को पर्याप्त संख्या में जवान दिये गये हैं. मोटरसाइकिल से भी पेट्रोलिंग करायी जायेयी. भ्रमण के क्रम में अगर कोई पदाधिकारी अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर नहीं पाया जायेगा तो कड़ी कार्रवाई निश्चित है. इसके साथ ही डीएम ने सभी तीनों अनुमंडल पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को इमामबाड़ों पर की जाने वाली तैयारियों को वहां जाकर देख लेने का निदेश दिया तथा बताया कि इस अवसर पर जिला अनुमंडल, प्रखंड एवं अंचल स्तर पर पदस्थापित पदाधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति अपरिहार्य है.डीएम ने कहा कि पूरे जिले में 356 स्थलों को चिन्हित कर दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी लोग अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय उपस्थित रहेगें और पुरी तरह सजग और चौकस रहते हुए विधि व्यवस्था संधारित करेंगें. जिला स्तर पर 06224-260220 पर नियंत्रण कक्ष स्थापित कराया गया है, वहीं महुआ अनुमंडल के लिए 06227-223214 एवं महनार अनुमंडल के लिए 06229-235220 पर नियत्रंण कक्ष स्थापित कराया गया है, जहां पालीवार तीन पालियों मे दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.बैठक में डीएम और एसपी के साथ अपर समाहर्त्ता संजय कुमार, उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार, जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकरी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel