महुआ. महुआ नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में नल जल योजना में अनियमितता की शिकायत मिलने पर सभापति ने गुरुवार को कई वार्डों का मुआयना कर जायजा लिया. इस दौरान लोगों की समस्याएं सुनी तथा त्वरित निष्पादन कराने का आश्वासन दिया. जानकारी के अनुसार गुरुवार को सभापति नवीनचंद्र भारती ने वार्ड 04, 09, 20 तथा 22 का मुआयना किया. जहां पहले से नल जल को लेकर गाड़े गए बोरिंग तथा लगाएं गए मोटर में खराबी के कारण पानी की आपूर्ति बंद हो जाने से लोगों को हो रही परेशानी को गंभीरता से लेते हुए अविलंब ठीक कराने का आश्वासन दिया. इस दौरान वार्ड 20 में मालियाबाड़ी घाट पर नल जल के भवन में रखे गए प्लास्टिक बोरी को देखकर सभापति ने कर्मी से पूछताछ की. बताया कि नदी बांध को दुरुस्त करने को लेकर बोरी स्टॉक किया गया है. इस मौके पर स्थानीय पार्षद अजीत कुमार अन्नू, सुबोध महतो, डी के राय, होरिल महतो, डॉ उमेश सिंह, बैद्यनाथ महतो आदि साथ थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है