27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. नहर में नहाने के दौरान डूबने से बच्चे की मौत

मृतक की पहचान शत्रुघ्न राय के 12 वर्षीय पुत्र रॉकी कुमार के रूप में की गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया

सहदेई बुजुर्ग. सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के बाजितपुर चकस्तूरी पंचायत के वार्ड नंबर पांच में नहर में नहाने के दौरान डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी. मृतक की पहचान शत्रुघ्न राय के 12 वर्षीय पुत्र रॉकी कुमार के रूप में की गयी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया.

धानरोपनी देखने गया था बच्चा

घटना को लेकर परिजन और ग्रामीणों ने बताया कि रॉकी, गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे स्कूल से आया और खाना खाने के बाद खेतों में हो रही धान रोपनी देखने चला गया. खेत में जाने के बाद वह अपने बड़ा भाई साहिल कुमार एवं पड़ोस के बच्चों के साथ नहर पर बने पुलिया के पास खेलने लगा. खेलने के दौरान सभी बच्चे नहर में नहाने चले गये. नहाने के दौरान वह गहरा पानी में चला गया और तैरने नहीं आने के कारण डूब गया. राॅकी को डूबते ही सभी बच्चे चिल्लाने लगे, आवाज सुनकर खेतों में धान रोप रहे लोग वहां पहुंचकर तलाशी शुरू की. घटना की सूचना पर पहुंचे राजद के प्रखंड अध्यक्ष रविन राय ने घटना की जानकारी एसडीओ नीरज सिन्हा, थानाध्यक्ष सरिता कुमारी, बीडीओ प्रिया कुमारी, सीओ अनुराधा कुमारी को दिया. स्थानीय लोगों ने राॅकी को पानी से बाहर निकाला. ग्रामीणों उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने जांच के बाद किशोर को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया.

मृतक दो भाई में छोटा था, पिता करते हैं मजदूरी

मृतक रॉकी दो भाईयों से छोटा था. वह निजी विद्यालय में तीसरी कक्षा का छात्र था. उसके पिता शत्रुघ्न राय दुर्गापुर में रहकर मजदूरी करते हैं. राॅकी की मौत होने पर मां रिंकू देवी, दादा देवेन्द्र राय समेत अन्य का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना को लेकर जिला पार्षद उपेंद्र राय, राजद प्रवक्ता मदन राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष रविन राय, लोजपा नेता चंदन यादव, समाजसेवी विजय राय, पासी समाज के महेश चौधरी, दिनेश राय आदि ने संवेदना व्यक्त करते हुए सांत्वना दिया. प्रशासन से मुआवजे के तहत मिलने वाली राशि देने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel