देसरी. थाना क्षेत्र के देसरी-गाजीपुर पथ पर जफराबाद में ननिहाल आए एक किशोर को बाइक चालक ने सोमवार को धक्का मार दिया था. जिसका इलाज के दौरान मंगलवार को पटना पीएमसीएच में मौत हो गई. मृत किशोर हाजीपुर पुलिस लाइन दिग्घी निवासी राजेश मल्लिक का पांच वर्षीय पुत्र व देसरी के जफराबाद वार्ड संख्या 12 निवासी दहाउड मल्लिक का नाती आदित्य कुमार था.
घटना के संबंध में परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार को आदित्य घर जा रहा था, उसी वक्त तेजी व लापरवाही से देसरी की ओर से बाइक चलाते हुए एक युवक आया और उसे धक्का मार दिया. धक्का लगने के बाद आदित्य सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उधर धक्का लगने के बाद बाइक चालक बाइक छोड कर भाग निकला. जख्मी आदित्य को परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देसरी में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच भेज दिया. जहां इलाज के दौरान मंगलवार के दिन उसकी को मौत हो गई. मंगलवार की दोपहर शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद जफराबाद लाया गया. शव को गाजीपुर-देसरी मार्ग पर रख कर आक्रोशित परिजनों ने जाम कर आरोपी को गिरफ्तार करने एवं मुआवजा देने की मांग करने लगे. मौके पर पहुंचे जिला पार्षद मोहित पासवान, मुकेश पटेल, बीस सूत्री अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया दिलीप सिंह ने आक्रोशितों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन नहीं माने. सूचना मिलते ही बीडीओ प्रशांत कुमार प्रसुन, सीओ निशु सिंह, थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने कार्रवाई एवं मुआवजे का भरोसा देकर जाम समाप्त करवाया.मृतक तीन भाई बहनों में दूसरे नंबर पर था
मृतक आदित्य तीन भाई बहनों में दूसरा था. वह पांच दिन पहले ही अपनी मां सपना देवी के साथ नाना के घर जफराबाद आया था. आदित्य की मौत होने पर मां सपना देवी, पिता राजेश मल्लिक, समेत अन्य का रो-रो के बुरा हाल हो गया है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है