जंदाहा. जंदाहा थाना क्षेत्र के खोपी गांव से शुक्रवार की शाम से गायब एक बालक का शव शनिवार की सुबह गुरुजी चौक से महुआ जाने वाली सड़क में खोपी कोठी चौक के समीप सड़क किनारे से बरामद किया गया. शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गयी. मृत बालक की पहचान खोपी पंचायत के वार्ड दो निवासी संतोष पासवान के 10 वर्षीय पुत्र राजा कुमार के रूप में की गयी है.
घटना से आक्रोशित लोग सड़क जाम कर घटनास्थल पर एसपी को बुलाने की मांग करने लगे. परिजनों ने गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. राजा शुक्रवार शाम चार बजे से अपने घर से लापता था. परिजन देर रात तक उसकी तलाश करते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया था. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.कुछ दिन पहले चोरी का आरोप लगाकर की थी बच्चे की पिटायी
मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि बेटे की गला दबाकर, मुंह में पॉलिथीन ठूंसकर व पीट-पीट कर हत्या की गयी है. कुछ दिनों पूर्व गांव के ही कुछ लोगों ने राजा पर चोरी का आरोप लगाकर पकड़ लिया था. उस दौरान उसकी पिटाई भी की थी. दोनों पक्षों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बन गयी थी. उन्होंने बताया कि राजा कल घर से किसी काम से निकला था और गायब हो गया. आज उसका शव बरामद हुआ है. मृतक के पिता ने अपने बेटे के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग पुलिस से की है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेजना चाही, लेकिन स्थानीय आक्रोशित लोगों ने शव सड़क पर रख घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक को बुलाने तथा हत्यारे की शिनाख्त कर गिरफ्तार करते हुए न्याय दिलाने की मांग करने लगे. घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय प्रमोद सिंह, आनंद कुमार सिंह, यशवंत कुमार उर्फ चिंटू सिंह, भाई अरुण, अमरजीत साह, लक्की सिंह, विनोद पासवान, प्रमोद कुमार सिंह, राजा कुमार, मुखिया संजीत कुमार पासवान आदि के सहयोग से पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खाली कराया. वहीं घटनास्थल के समीप लगे विभिन्न दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज का जायजा लिया गया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सगे संबंधी और ग्रामीण परिजन को संभालने में जुटे है. क्या कहते है थानाध्यक्ष सड़क किनारे से एक बालक का शव बरामद किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजन गला दबाकर हत्या कर शव लाकर सड़क किनारे फेंक दिये जाने का आरोप लगाया है. पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है. लिखित आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जायेगी.मनोज कुमार , थानाध्यक्ष, जंदाहा थाना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है