23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : अपहरण के बाद चिमनी संचालक की हत्या, मोतीपुर में पुलिया के पास मिला शव

बिदुपुर थाना क्षेत्र के चकसिकंदर रेलवे स्टेशन के समीप रहने वाले चिमनी संचालक संजीत कुमार सिंह का शव बुधवार को मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक पुलिया के पास लावारिस हालत में बरामद किया गया.

बिदुपुर. बिदुपुर थाना क्षेत्र के चकसिकंदर रेलवे स्टेशन के समीप रहने वाले चिमनी संचालक संजीत कुमार सिंह का शव बुधवार को मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक पुलिया के पास लावारिस हालत में बरामद किया गया. वहीं उनकी हुंडई कार एक लाइन होटल के समीप से बरामद हुई है. मृतक संजीत कुमार सिंह की पत्नी मधु देवी ने सोमवार को उनके गायब होने के बाद बिदुपुर थाने में अपहरण की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उन्होंने बताया था कि उनके पति सोमवार की रात चिमनी से लौट रहे थे. रात नौ बजे अंतिम बार फोन पर बात हुई थी. उसके बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. उन्होंने आशंका जतायी थी कि उनके पति, गाड़ी व ड्राइवर को अज्ञात लोगों ने हत्या की नीयत से अपहरण कर लिया है. बुधवार को मोतीपुर थाना क्षेत्र में एक पुलिया के समीप शव बरामद होने की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई. शव की पहचान संजीत कुमार सिंह के रूप में हुई. इसके बाद मोतीपुर पुलिस ने बिदुपुर थाने को सूचना दी. बिदुपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. इस मामले में पुलिस ने मृतक के ड्राइवर अमित उरांव को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. साथ ही चिमनी के मुंशी और राजापाकर थाना क्षेत्र के रंजन कुमार को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बताया गया कि संजीत कुमार सिंह जंदाहा थाना क्षेत्र के धर्मेंद्र कुमार सिंह और पटना के एक युवक के साथ मिलकर राधा चिमनी का संचालन कर रहे थे. संजीत सिंह अकेले चिमनी देख रहे थे, जबकि अन्य दो साझेदार नौकरी में हैं. संजीत की हत्या के बाद कई तरह की अटकलें लगायी जा रही हैं. फिलहाल सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में मामले की जांच की जा रही है. इधर घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. घर में रो-रोकर बुरा हाल है.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

अपहरण के मामले को लेकर परिजनों के बयान पर प्राथमिकी की गयी है. इस मामले में मुजफ्फरपुर से ड्राइवर ने फोन पर मुझे सूचना दी थी, जिसके बाद शव बरामद किया गया था. पुलिस अपहरण के इस मामले को हत्याकांड में तब्दील कर रही है. कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. बहुत जल्द पूरे मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.

सुबोध कुमार, एसडीपीओ, सदर 01

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel